मतांतरण का आरोप लगाते हुए किया हंगामा, मारपीट में कई घायल

रुड़की। रुड़की में सोलानीपुरम स्थित एक एक चर्च में मतांतरण का आरोप लगाते हुए हिंदू संगठन के कार्यकर्त्ता मौके पर पहुंचे और हंगामा करने लगे। इस दौरान मौके पर मारपीट भी हुई, जिसमें कुछ लोग घायल हुए हैं।
चर्च में प्रार्थना करने वालों का आरोप है कि हिंदू संगठनों ने मतांतरण का आरोप लगाकर दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया, जिसमें एक पक्ष के रजत, अजीत और सुमित चौहान, विल्सन घायल हो गए। आरोप है कि गंभीर हालत में रजत को हायर सेंटर रेफर किया गया है। इस मामले को लेकर दूसरे पक्ष के लोग थाने पहुंचे और भाजपा नेताओं के साथ ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्त्ताओं पर हमला करने का आरोप लगाया। एक पक्ष का कहना है कि चर्च में प्रार्थना सभा कर रहे थे। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग वहां पर पहुंचे और हमला कर दिया। घटना को लेकर तनाव की स्थिति है। एक पक्ष के लोग थाने में डेरा डाले हुए हैं।
——————————————————
रुड़की में चर्च में तोड़फोड़ की कांग्रेस ने की कड़ी निंदा
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप व महामंत्री नवीन जोशी और पूर्व राज्य मंत्री मनीष कुमार और अजय सिंह ने आज यहां जारी एक संयुक्त बयान में रुड़की में ईसाई धर्म के चर्च को नुकसान पहुंचाए जाने वहां पर तोड़फोड़ किए जाने की कड़ी निंदा की है ।
कांग्रेस नेताओं की ओर से कांग्रेस प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने यह बयान जारी करते हुए कहा है कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है वह यहां किसी भी धर्म के पूजा स्थल को क्षति पहुंचाना या उत्थान से जुड़े व्यक्तियों के साथ हिंसक व्यवहार करना किसी भी दृष्टि से समय नहीं है। धीरेंद्र प्रताप ने इस मामले में दोषी तमाम शरारती तत्वों को गिरफ्तार किए जाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कहा है कि वह यह सुनिश्चित करें कि भारत के संविधान में प्रदत्त धर्म के अधिकार कि राज्य में पूरी तरह से रक्षा हो और किसी भी धर्म के पूजा स्थल अथवा उस धर्म से जुड़े लोगों में असुरक्षा की भावना पैदा ना हो। उन्होंने आशंका व्यक्त कि इस मामले में भाजपा से जुड़े लोगों ने शरारत की है। उन्होंने मुख्यमंत्री को आगाह किया यदि चर्च को नुकसान पहुंचाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई न की गई तो कांग्रेस सरकार के विरुद्ध आंदोलन करेगी। उन्होंने इस घटना को बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताया ।