चार दिन के रेस्क्यू में 10,374 लोगों को निकाला सुरक्षित
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ पैदल मार्ग पर हुए हादसे के चौथे दिन लगभग चार लोगों को केदारनाथ से लिंचोली तक पैदल लाया गया, जहां से इन्हें बारी-बारी से हेलीकॉप्टर के माध्यम से चारधाम हेलीपैड, शेरसी हेलीपैड आदि स्थानों पर लाया गया। वर्तमान में रेस्क्यू कार्य को लेकर पांच हेलीकॉप्टर लगाए गए हैं। लिंचोली तथा भीमबली से लगभग 560 लोगों तथा केदारनाथ से 80 लोगों सहित 640 लोगों का रेस्क्यू किया गया है।
अब तक चार दिनों में हेली की मदद से 2622 लोगों को एयरलिफ्ट किया गया। भीमबली तथा लिंचोली से पैदल मार्ग से अब तक कुल 567 लोगों को चौमासी कालीमठ तक लाया गया। इसी प्रकार गौरीकुण्ड से सोनप्रयाग तक कुल 7185 लोगों को वापस लाया गया है। इस प्रकार अब तक कुल 10,374 लोगों को वापस लाया गया है। वर्तमान में गौरीकुण्ड से सभी को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। गौरीकुण्ड में कोई भी यात्री शेष नहीं है। वर्तमान में वहां पर रहने वाले स्थानीय निवासी, दुकानदार, डोली पालकी संचालक, घोड़े खच्चर संचालक आदि रह रहें हैं। वर्तमान में भीमबली तथा लिंचोली से भी अधिकांश यात्रियों को सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है। वर्तमान में लिंचोली में लगभग 50 यात्री रूके है।
वर्तमान में केदारनाथ धाम में लगभग 350 यात्री रूके हुए हैं। इनके अलावा तीर्थ पुरोहित, स्थानीय दुकानदार, स्थानीय निवासी, पालकी, डोली संचालक, घोड़े खच्चर संचालक आदि भी हैं।