उत्तराखण्डराजनीति

कांग्रेस का अग्निपथ योजना के खिलाफ सत्याग्रह पूरी तरह से सफलः माहरा

ख़बर शेयर करें

देहरादून। सोमवार को राजीव भवन में पत्रकारो से बातचीत में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महरा ने दावा किया कि सत्याग्रह कार्यक्रम ऐतिहासिक रूप से सफल रहा है। हर विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सत्याग्रह के जरिए अग्निपथ योजना का विरोध किया।
माहरा ने कहा कि यह योजना देश की सीमाओं के खिलाफ घातक और आंतरिक सुरक्षा को लेकर भी कई शंकाएं पैदा कर रही है। महज चार साल की नौकरी में कोई युवक भला सैनिक के रूप में कैसे प्रशिक्षित हो सकता है? और जब यह युवा हर प्रकार के हथियारों का इस्तेमाल सीखकर रिटायर होकर लौटेगा तो असमाजिक तत्व उसे गलत राह पर भी डाल सकते हैं।
माहरा न कहा कि बात यहीं तक नही हैं। जो युवक अग्निवीर बनकर चार साल बाद रिटायर होकर आएंगे, उनका भविष्य क्या होगा? इन बच्चों की शादी होना भी मुश्किल है। भला कौन पिता अपनी बेटी ऐसे युवक को देगा जो 21 साल की उम्र में ही रिटायर हो गया हो? इसी प्रकार भाजपा और भाजपा समर्थित लोग दावे कर रहे हैं कि रिटायरमेंट के वक्त अग्निवीर को साढ़े ग्यारह लाख रुपये की रकम मिलेगी। लेकिन आज के दौर में इतने रूपये में तो एक टैक्सी तक न आएगी। यह योजना न देश की रक्षा के उद्देश्य का पूरा करने वाली है और न ही युवाओं को रोजगार देगी। इस योजना को तत्काल वापस लेकर केंद्र सरकार केा सेना में भर्ती की पुरानी व्यवस्था ही लागू रखनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button