उत्तराखण्ड

कांग्रेस मुख्यालय में शहीदी दिवस याद किए गए भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव

ख़बर शेयर करें

देहरादून। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यालय में शहीद भगतसिंह, राजगुरू एवं सुखदेव के शहीदी दिवस पर उन्हें श्रद्धा पूर्वक याद करते हुए अमर शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयेाजित एक कार्यक्रम में कांग्रेसजनों ने तीनों क्रान्तिकारियों को उनकी शहादत पर नमन करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण किया तथा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धा पूर्वक याद किया।
इस अवसर कांग्रेसजनों ने तीनों महान क्रान्तिकारियों को प्रेरणा स्रोत बताते हुए कहा कि इन तीनों महानायकों ने देश की आजादी के लिए अपना सर्वाेच्च बलिदान देकर देशवासियों के आजादी के सपने को साकार किया। तीनों शहीदों के देश के प्रति समर्पण ने राष्ट्र के जनमानस को गहराई तक प्रभावित किया। इन महान नायकों की रहनुमाई में देश ने न केवल आजादी की लड़ाई लड़ी अपितु देश के नौजवानों को स्वतंत्रता आन्दोलन में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित कर देने जैसे कार्यों को अंजाम देने में सफलता पाई। हम सब को मिलकर उनके बताये हुए रास्ते पर चल कर एक शक्तिशाली भारत एवं समाज के निर्माण के उनके सपने को साकार करने के लिए अपनी सहभागिता निभानी है यही उन्हें हमारे सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रदेश महामंत्री संगठन मथुरादत्त जोशी, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र शाह, अजय सिंह, मनीष नागपाल, प्रवक्ता गरिमा दसौनी, राजेश चमोली, लाखीराम बिजलवाण, चन्दन सिंह नेगी, महेन्द्र सिंह नेगी, वीर सिंह, शीशपाल बिष्ट, आदि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button