लोकप्रिय

सीमांत गांव माणा में पहुंची सहकारी बैंक की एटीएम वैन तो खुशी से झूम उठे सेना के जवान, बद्रीनाथ के तीर्थपुरोहित, पुजारी, यात्री और ग्रामीण

ख़बर शेयर करें

माणा। चमोली जिला सहकारी बैंक की मोबाइल एटीएम सेवा जब देश के सीमांत गांव माणा में पहुंची तो इससे धनराशि आहरित करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सीमा पर तैनात सैनिकों तथा बद्रीनाथ में तीर्थ पुरोहितों, पुजारियों व यात्रियों के अलावा माणा के ग्रामीणों ने कैश वैन से धन आहरण किया। चमोली जिला सहकारी बैंक के मोबाइल एटीएम कॉसेप्ट को ग्रामीण खासकर दूरदराज के क्षेत्रों में खूब सराहा जा रहा है।  

  चमोली जिला सहकारी बैंक ने बीते अप्रैल माह में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मोबाइल एटीमए सेवा शुरू की थी। यह सेवा खासकर उन क्षेत्रों के लिए बेहद लाभकारी साबित हो रही है जहां एटीएम बैंक सुविधा न होने से लोगों को बैंक खातों से जमा या निकासी के लिए नगरीय क्षेत्रों पर ही निर्भर रहना पड़ता है। सबसे अहम बात यह है कि चमोली जिला सहकारी बैंक ने  बीते अप्रैल माह में उस वक्त यह सेवा शुरू की जब पूरा देश लॉकडाउन झेल रहा था। उस समय ग्रामीण इलाकों के लोगों को मोबाइल एटीएम सेवा वरदान साबित हुई। मौजूदा समय में बरसात की वजह से सीमांत जिला चमोली के अधिकांश मोटर मार्ग (नेशनल हाईवे से लेकर लिंक रोड्स) तक अवरूद्ध पड़े हैं। शहरी क्षेत्रों से गांवों का स्थलीय सम्पर्क कटा हुआ है। ऐसे में लोग धनराशि निकालने के लिए शहरों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। चमोली जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह रावत कहा कहना है कि बैंक रोटेशन से ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल एटीएम वैन को भेज रहा है। मार्ग अवरुद्ध होने के कारण वैन को गंतव्य तक पहुंचने में समय लग रहा है लेकिन जब वैन पहुंच रही है तो लोगों को राहत मिल रही है। उन्होंने इस सेवा का लाभ दूरदराज की जनता को पहुंचाने के लिए मोबाइल एटीएम सेवा के कार्मिकों का आभार जताया है। रावत ने बताया कि मौजूदा समय में कोविड-19 की वजह से बदरीनाथ धाम में किसी भी बैंक की बैंकिंग व एटीएम सेवा शुरु नहीं हो पाई है। जिससे बदरीनाथ व सीमांत गांव माणा में सेना के जवानों और स्थानीय लोगों को धनराशि आहरण की दिक्कत हो रही थी, इसलिए वहां सहकारी बैंक ने अपनी एटीएम वैन भेजी गई।    

Related Articles

Back to top button