अपराध

तिब्बती मार्केट में खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी

ख़बर शेयर करें

देहरादून। तिब्बती मार्केट में एक अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शहर में बुधवार को तड़के तिब्बती मार्केट में एक दुकान के अंदर खून से लथपथ शव मिला। सुबह यहां पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची डालनवाला पुलिस जांच में जुट गई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
मौका मुआयना के लिए एसपी सिटी श्वेता चैबे भी घटना स्थल पर पहुंचीं। मिली जानकारी के अनुसार मरने वाले की पहचान संजय बिष्ट उम्र 50 साल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि संजय तिब्बती मार्केट में एक रेस्टोरेंट में 20-25 साल से रहता था। उसकी कनपट्टी पर गोली लगी है। मौके से देसी तमंचा बरामद हुआ है। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या मानकर चल रही है। डालनवाला इंस्पेक्टर मणि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि प्राथमिक जांच में मृतक द्वारा खुद को गोली मारना प्रतीत हो रहा है। अन्य कारणों की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button