अपराध

नकली रेमडेसिविर बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड, गिरोह के सरगना समेत सात लोग गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

रुड़की। पूरे देश में कोरोना महामारी चरम पर है। अस्पतालों से लेकर श्मशानों में कतारें लगीं हुईं हैं। रोजी रोटी के लिए आए लोग वापस अपने गांव जा रहे हैं। अपनों की जान बचाने के लिए लोग किसी भी हद तक जा रहे हैं। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो आपदा के इस समय पर लोगों की मदद के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रहे हैं, लेकिन इस बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं जो मानवता भुलाकर आपदा को अवसर की तरह देख रहे हैं।
पैसों के लिए जान का व्यापार कर रहे हैं। नकली जीवन रक्षक दवाइयों को मरीजों तक पहुंचा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तराखंड में नकली रेमडेसिविर बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के सरगना समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह उत्तराखंड के हरिद्वार, रुड़की और कोटद्वार में अवैध फैक्टरियोें में नकली रेमडेसिविर का उत्पादन करता है। यह लोग एक इंजेक्शन को 25 हजार रुपये में बेचते थे। आरोपियों के पास से रेमडेसिविर के 196 नकली इंजेक्शन बरामद किए हैं। वहीं तीन हजार खाली वायल्स भी पुलिस को मिली है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे अब तक कोरोना मरीजों को दो हजार से अधिक रेमडेसिविर के नकली इंजेक्शन बेच चुके हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।

Related Articles

Back to top button