राष्ट्रीय

राज्य में कोरोना के 243 नये केस सामने आए, नौ मरीजों की मौत

ख़बर शेयर करें

देहरादून। राज्य में सोमवार को कोरोना के 243 नये केस सामने आए। नौ मरीजों की मौत हो गई। 441 मरीज ठीक भी हुए। रिकवरी रेट 91.38 प्रतिशत पहुंच गया है। एक्टिव केस की संख्या अभी भी 4184 है।
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 15 केस अल्मोड़ा, सात बागेश्वर, 12 चमोली, नौ चंपावत, 107 देहरादून, 18 हरिद्वार, 24 नैनीताल, 21 पौड़ी, एक पिथौरागढ़, छह रुद्रप्रयाग, सात टिहरी, 14 यूएसनगर, दो उत्तरकाशी में पॉजिटिव पाए गए। राज्य में कोरोना मरीजों के पॉजिटिव आने की दर 5.78 प्रतिशत है। राज्य में कुल 68458 मरीज पॉजिटिव आ चुके हैं। 62555 मरीज ठीक हो चुके हैं। सोमवार को 7390 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई। 6475 मरीजों के सैंपल जांच को भेजे गए। 10066 सैंपल की रिपोर्ट अभी आना शेष है। 1116 मरीजों की मौत हो चुकी है। सोमवार को चार मरीज एसटीएच हल्द्वानी, दो श्रीनगर बेस अस्पताल, दो श्री महंत इंदिरेश अस्पताल देहरादून, एक रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल में मौत हुई।

Related Articles

Back to top button