राजकाज

शैलेश बगोली बने मुख्यमंत्री के सचिव

ख़बर शेयर करें

देहरादून। मुख्यमंत्री बनने के बाद तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों का चयन शुरू कर दिया है। सबसे पहले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने साफ-सुथरी छवि वाले आईएएस अफसर शैलेश बगोली को अपना सचिव नियुक्त किया है। मुख्यमंत्री तीरथ रावत के शपथ लेने के साथ ही ब्यूरोक्रेसी में भी बदलाव देखने को मिलने शुरु हो गए हैं। शासन द्वारा मुख्यमंत्री के सचिव की जिम्मेदारी आईएएस अधिकारी शैलेश बगोली को दी गई है। आईएएस अधिकारी शैलेश बगोली अभी सचिव परिवहन और शहरी विकास का भी चार्ज देख रहे हैं और अब वे मुख्यमंत्री के सचिव भी होंगे। प्रदेश के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के सामने सबसे बड़ी चुनौती उत्तराखंड के नौकरशाही को संभालने की होगी। ऐसे में आने वाले दिनों में उत्तराखंड के ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव देखा जा सकता है।

Related Articles

Back to top button