अपराध

युवती की हत्या उसके चचेरे भाई ने ही की थी, गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार। खानपुर के गांव में चार दिन पूर्व हुई युवती की हत्या उसके चचेरे भाई ने ही की थी। आरोपी ने पहले युवती से दुष्कर्म किया था और फिर पकड़े जाने के डर से गला दबाकर उसे मार डाला था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया। शनिवार को एसएसपी सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने खानपुर थाने में पत्रकार वार्ता कर बताया कि खानपुर थाने के गांव की 20 वर्षीय युवती इसी 30 मार्च की दोपहर बरसीम काटने खेत पर गई थी। वापस न लौटने पर परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। अगले दिन उसका शव खेत के पास नाले के किनारे पड़ा मिला था। पोस्टमार्टम के बाद युवती के भाई ने खानपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
स्थानीय पुलिस के अलावा रुड़की सीआईयू यूनिट को इसके खुलासे में लगाया गया था। जांच के दौरान पुलिस ने युवती के चचेरे भाई हरेंद्र पुत्र राजपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने घटना स्वीकार कर ली। एसएसपी ने बताया कि घटना के दिन आरोपी पास में ट्रैक्टर से खेत जोत रहा था। बरसीम काटने के बाद युवती ने गठरी सिर पर रखवाने में मदद के लिए उसे बुलवाया था। तभी हरेंद्र की नीयत खराब हो गई और उसने युवती से दुष्कर्म किया। बाद में उसे लगा कि युवती घर जाकर बताएगी तो वह पकड़ा जाएगा। इसी डर से उसने गला दबाकर उसे मार डाला था। बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने जानकारी ली तो पता चला कि आरोपी पास में ही खेत जोत रहा था। उसने बयान में बताया कि वह 11 बजे पिता के साथ वापस आ गया था, जबकि पिता का कहना था कि वह बेटे को वहीं छोड़कर आ गया था। इस पर संदेह होने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया तो उसने सच्चाई उगल दी।

Related Articles

Back to top button