उत्तराखण्ड

श्री केदारनाथ धाम, देर रात को मनाया जायेगा भतूज अन्नकूट पर्व

ख़बर शेयर करें

केदारनाथ। श्रावण शुक्ल पूर्णिमा रक्षा बंधन से पहले श्री केदारनाथ धाम में भतूज अर्थात अन्नकूट पर्व उल्लासपूर्वक मनाया जायेगा। भतूज के पर्व पर हक-हकूकधारी आज रविवार देर रात्रि भगवान केदारनाथ को उबले चावलों अर्थात भात का भोग लगायेंगे तथा ब्रह्ममुहुर्त में पके चावलों एवं नये अनाज के भोग को मंदाकिनी नदी में प्रवाहित कर दिया जायेगा।
मान्यता है कि इस बरसात में नये अनाज में जो विष उत्पन्न होता है भगवान शिव उस विष को अवशोषित कर अपने में धारण कर लेते है तथा अनाजों का विष समाप्त हो जाता है इस प्रकार भगवान शिव जनकल्याण करते है। भतूज के दिन भगवान केदारनाथ को नये धान के के उबले चावलों अर्थात भात के साथ ही नये अनाजों का भी भोग लगाया जाता है।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़ ने बताया कि भतूज पर्व के लिए श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी)एवं हक-हकूकधारियों ने तैयारी की है। आज शाम को भगवान केदारनाथ जी की आरती एवं पूजा समाप्ति पश्चात हकूहकधारी भगवान केदारनाथ को नया अनाज चढाने की प्रक्रिया शुरू करेंगे।

Related Articles

Back to top button