उत्तराखण्ड

पांच लाख की अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

अल्मोड़ा। रानीखेत तहसील के ऐना गांव और बगवाली पोखर के बीच नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने एक वाहन से 120 पेटी अवैध शराब बरामद की है। जिसकी कीमत पांच लाख रूपए बताई जा रही है।। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
रानीखेत पुलिस, एसओजी व एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने रानीखेत क्षेत्र में ऐना गांव से करीब 500 मीटर आगे बग्वाली पोखर की तरफ कोरीछीना की ओर से आ रहे पिकअप वाहन को रुकने का इशारा किया। लेकिन ड्राइवर पुलिस को देखकर घबरा गया और वाहन को रोककर वापस मोड़ने का प्रयास करने लगा। किन्तु पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया।
थानाध्यक्ष प्रभारी रानीखेत हिमांशु पंत ने बताया कि पूछताछ में चालक ने शराब तस्करी की बात कबूल की है। आरोपी का नाम कुंदन सिंह कनवाल बताया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button