अपराधउत्तराखण्ड

नवविवाहिता की गला रेतकर हत्या

ख़बर शेयर करें

रुद्रपुर। किच्छा कोतवाली क्षेत्र में एक नवविवाहिता की गला रेत कर हत्या कर दी गयी। जिसका आरोप मृतका के परिजनों से ससुरालियो पर लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। सूचना पर तहसीलदार ने मोर्चरी पहुंचकर शव का पंचनामा भरने की कार्रवाई की है. मजिस्ट्रेट ने मौके पर पहुंच कर परिजनों से जानकारी ली है। दरअसल, यूपी के बरेली जिले की रहने वाली की नेहा बी की शादी पांच महीने पहले किच्छा के रहने वाले अबरार से हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों में विवाद चल रहा था। विवाद बढ़ने पर महिला मायके चली गयी थी। सोमवार को अबरार नेहा को सुलह के बाद घर ले आया था। सोमवार की रात अबरार ने नेहा के परिजनों को बताया कि नेहा ने धारदार हथियार से अपना गला रेतकर सुसाइड कर लिया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहसीलदार सुरेश बुढ़लाकोटी  के अनुसार फिलहाल मामला हत्या का लग रहा है. पोस्टमार्टम के बाद मौत की सही वजह का पता चल सकेगा।

Related Articles

Back to top button