उत्तराखण्डराजनीति

विधानसभा सत्र को लेकर स्पीकर अग्रवाल ने संसदीय कार्य मंत्री व नेता प्रतिपक्ष से की चर्चा वार्ता

ख़बर शेयर करें

देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज विधानसभा में संसदीय कार्य मंत्री बंशीधर भगत एवं नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह से विधानसभा सत्र को संचालित करने को लेकर चर्चा वार्ता की। श्री अग्रवाल ने कहा है कि विगत वर्षों में विधानसभा का हर दृष्टि से सत्र सफलतापूर्वक संचालित हुआ है जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष का सहयोग प्राप्त होता रहा है।
उन्होंने कहा है कि आगामी विधानसभा सत्र संचालित होना है इसलिए सत्र के सफल संचालन को लेकर संसदीय कार्य मंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष से चर्चा वार्ता की। श्री अग्रवाल ने कहा है कि इस अवसर पर दोनों ही नेताओं ने सत्र को सफलतापूर्वक संचालन करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के विकास के लिए सत्र को सफलतापूर्वक संचालित करना अति आवश्यक हैस श्री अग्रवाल ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है जिसको लेकर शीतकालीन सत्र के दौरान 1 दिन का उपवेशन अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जाने के संबंध में संसदीय कार्य मंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष से चर्चा वार्ता की।

Related Articles

Back to top button