प्रवासी राजस्थानी दिवस में राजस्थान के औद्योगिक परिदृश्य पर विशेष सत्र
देहरादून। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में 10 दिसंबर को जयपुर में आयोजित होने जा रहे प्रवासी राजस्थानी दिवस में शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, ऊर्जा, खनन और जल संसाधन के साथ-साथ राजस्थान के औद्योगिक विकास पर भी एक विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा। इस सत्र में उद्योग क्षेत्र के भविष्य, साझेदारी, और प्रवासी राजस्थानी समुदाय की भूमिका पर गहन चर्चा होगी।
यह सत्र “प्रवासी राजस्थानी समुदाय के सहयोग से राजस्थान के औद्योगिक परिदृश्य में बदलाव“ थीम पर आधारित होगा। इसमें भारत और विदेश में उत्कृष्ट उपलब्धियाँ हासिल कर चुके प्रमुख विशेषज्ञ शामिल होंगे। इस सत्र को संबोधित करने वालों में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की चेयरपर्सन प्रिया अग्रवाल हेब्बार, वेलस्पन इंडिया लिमिटेड की सीईओ और एमडी दीपाली गोयनका, जेके सीमेंट लिमिटेड के डीएमडी और सीईओ माधव सिंघानिया, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के संस्थापक, एमडी और सीईओ संजय अग्रवाल, और बोरोसिल के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन प्रदीप कुमार खेरुका जैसी प्रतिष्ठित औद्योगिक हस्तियाँ शामिल होंगी। राज्य सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव आलोक गुप्ता ने कहा, “इस सत्र में उद्योग जगत की इन हस्तियों का भाग लेना राजस्थान के साथ उनके गहरे जुड़ाव को दर्शाता है। उनका अनुभव हमारे औद्योगिक विज़न को नई दिशा देगा और राज्य को एक बड़े औद्योगिक हब के रूप में विकसित करने के प्रयासों को मजबूती मिलेगी।” इन हस्तियों की भागीदारी राजस्थान और उसके प्रवासी समुदाय के बीच मजबूत संबंधों को रेखांकित करती है। सत्र के दौरान विशेषज्ञ उभरते औद्योगिक ट्रेंड्स, वैश्विक प्रतिस्पर्धा, सतत विकास और राजस्थान के औद्योगिक केंद्र के रूप में उभरने की संभावनाओं पर विचार साझा करेंगे।





