उत्तराखण्ड

स्पिक मैके ने देहरादून में आयोजित किया शानदार गिटार वादन

ख़बर शेयर करें

देहरादून। स्पिक मैके के तत्वावधान में प्रसिद्ध भारतीय शास्त्रीय गिटार वादक डॉ कमला शंकर ने अपनी मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुतियों से दून वासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। देहरादून में अपने सर्किट के दौरान, उन्होंने केंद्रीय विद्यालय नंबर 1, स्पेशल होम, केंद्रीय विद्यालय नंबर 2, द दून गर्ल्स स्कूल, विवेकानंद स्कूल और दून बिजनेस स्कूल सहित विभिन्न संस्थानों में प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के दौरान, उनके साथ तबले पर शुभ महाराज और शंकर गिटार पर निर्मल सैनी मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन एसआरएफ फाउंडेशन के सहयोग से किया गया। कमला ने अपनी प्रस्तुति की शुरुआत राग श्याम कल्याण के आलाप से करी। इसके बाद उन्होंने अहीर भैरव और यमन प्रस्तुत करे। प्रस्तुति के दौरान, उनके स्पर्श, स्ट्रोक, ग्लाइड, और टोनल इफेक्ट्स ने उनके जबरदस्त प्रशिक्षण को दर्शाया। उन्होंने ने अपने संगीत के माध्यम से अपनी लयबद्ध और मधुर जीवन शक्ति की झलक दिखलाई।
कमला शंकर ने छह साल की उम्र से संगीत सीखना शुरू कर दिया था। वह बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से गिटार में डॉक्टरेट करने वाली पहली महिला गिटार कलाकार हैं। वह अपने जबरदस्त नियंत्रण और वाद्ययंत्र की बहुमुखी प्रतिभा के लिए जानी जाती हैं और उनमें गायकी अंग बजाने की असाधारण प्राकृतिक क्षमता है। उनके पसंदीदा रागों में यमन, गोरख कल्याण और भाग्यश्री शामिल हैं। तमिलनाडु के जिले तंजौर में जन्मी कमला वाराणसी के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आर शंकर की बेटी हैं।

Related Articles

Back to top button