राजकाज

पर्यटन स्थलों, पार्कों में दवाओं का छिड़काव कराएंः डीएम

ख़बर शेयर करें

देहरादून। कोविड-19 संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी एस.ओ.पी में वर्णित प्राविधानों का पालन करवाने के निर्देश समस्त उप जिलाधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी समस्त विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने विभागीय योजना के संचालन के दौरान विभिन्न माध्यमों से कोविड-19 संक्रमण के बचाव एवं जागरूकता सम्बन्धी गतिविधियां संचालित करते रहने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम देहरादून एवं ऋषिकेश सहित समस्त नगर पालिका परिषदों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाजारों, सार्वजनिक स्थानों पर्यटन स्थलों, पार्कों एवं अन्य प्रमुख स्थानों में साफ-सफाई के साथ ही नियमित कीटनाशक दवा, फाॅगिंग सोडियम हाइपोक्लोराइट आदि दवाओं का छिड़काव करायें।
जिलाधिकारी ने जनमानस से कहा कि कोविड-19 संक्रमण के प्रसार की रोकथाम हेतु मास्क एवं सामाजिक दूरी के मानकों का पालन करना एक महत्वपूर्ण हथियार है, यदि हम इन दो आदतों को अपने जीवन में आत्मसात् कर लें तो कोरोना के विरूद्ध लड़ाई में जल्द ही विजय प्राप्त कर लेंगे। उन्होंने सभी जनमानस से अपेक्षा करते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थानों, बाजारों भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क का उपयोग के साथ ही सामाजिक दूरी का पालन करें

Related Articles

Back to top button