अपराधउत्तराखण्ड

वन आरक्षी के साथ की मारपीट, मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें

पौड़ी। तहसील के अंतर्गत आने वाले कल्जीखाल ब्लॉक क्षेत्र के 4 युवकों द्वारा वन विभाग के वन आरक्षी के साथ मारपीट की गई है। वन आरक्षी की तहरीर पर युवकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वन आरक्षी पंकज नेगी ने बताया कि वह अपने अदवानी क्षेत्र में गश्त पर थे। वहीं, छजोली धार के पास 4 युवक और 2 युवतियां संग बैठे हुए थे।
उनके द्वारा उनसे आग्रह किया गया कि यह क्षेत्र गुलदार संभावित है। साथ ही अन्य जंगली जानवरों का खतरा भी है। इसके अलावा वर्तमान में फायर सीजन जारी है। ऐसे में कोई अप्रिय घटना क्षेत्र में ना हो इसको लेकर उनसे जाने के लिए कहा गया। ये बात युवकों को नागवार गुजरी और उन्होंने गाली गलौज शुरू कर दी। उसके बाद उनके साथ मारपीट की गई। इससे उनके चेहरे और सिर पर चोटें आई हैं। इसकी शिकायत तहसील पौड़ी में कर दी गई है। वहीं, नायब तहसीलदार संजय नेगी ने बताया कि वन आरक्षी पंकज नेगी की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर सरकारी कर्मचारी के साथ मारपीट करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button