राज्य में 429 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 14 की मौत

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 56 हजार पार हो गया है। बीते 24 घंटे में 429 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसी दौरान 827 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा होने से सक्रिय मामले घट कर 6145 हो गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को 10428 सैंपल निगेटिव मिले हैं। देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 157 संक्रमित मरीज मिले हैं। हरिद्वार में 55, नैनीताल में 42, ऊधमसिंह नगर में 40, पिथौरागढ़ में 24, पौड़ी में 22, चंपावत में 22, अल्मोड़ा में 17, उत्तरकाशी में 14, चमोली में 12, रुद्रप्रयाग में 12, बागेश्वर में नौ और टिहरी जिले में तीन कोरोना मरीज मिले हैं। प्रदेश में आज 14 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसमें हिमालयन हॉस्पिटल में छह, महंत इन्दिरेश हॉस्पिटल में छह, मेडीसिटी हॉस्पिटल रुद्रपुर में दो मरीजों ने दम तोड़ा है। इन्हें मिला कर मरने वालों की संख्या 796 हो गई है। प्रदेश में अब तक 48798 मरीज ठीक हो चुके हैं। रिकवरी दर बढ़ कर 87 प्रतिशत हो गई है। जबकि संक्रमण दर में घट कर 6.79 प्रतिशत हुई है।
—————————————————-
देहरादून जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15494 पहुंची
देहरादून। देहरादून जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 157 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 15494 हो गयी है, जिनमें कुल 13157. व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 1829 व्यक्ति उपचाररत हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज जांच हेतु कुल 1674 सैम्पल भेजे गये। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के हेतु सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को प्रभावी संर्विलांस कराने के साथ ही सैम्पलिंग बढाने के निर्देश दिये। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत, सार्वजनिक स्थानों, बाजारों, मण्डियों होटल, गैस्ट हाउस, रेस्टोरेंट आदि स्थानों पर निरन्तर स्वच्छता बनाये रखने, अनिवार्यतः मास्क का उपयोग एवं सामाजिक दूरी का पालन करवाने के साथ ही समय-समय पर वस्तुस्थिति का जायजा लेने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विभिन्न माध्यमों से जनमानस को कोविड-19 संक्रमण के लक्षण एवं संक्रमण से बचाव हेतु किये जाने वाले उपायों के बारे में जागरूक किया जाए। उन्होंने सार्वजनिक स्थानों, बाजारों, में मास्क का उपयोग न करने वाले व्यक्तियों पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित रांझावाला ढांग रायपुर (ढांग रोड पटवारी जी वाली गली) में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप जनहित में सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए उक्त क्षेत्र को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है। कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत बचाव एवं रोकथाम हेतु जनपद अन्तर्गत विभिन्न चिकित्सालयों में वर्तमान में 337 आईसीयू बैड रिक्त हैं। जनपद में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग न करने पर 274 व्यक्तियों के चालान किये गये। दुग्ध विकास विभाग द्वारा जनपद में बनाये गये विभिन्न कन्टेंनमेंट जोन में 191 ली0 दूध वितरित किया गया। कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के दृष्टिगत विभिन्न राजकीय चिकित्सालयों के चिकित्सकोंध्कार्मिको हेतु 255 एन-95, 6100 ट्रिपल लेयर मास्क, 400 वीटीएम वायल, 212 सेनिटाइजर, 500 एग्सामिनेशन गलब्स वितरित किये गये।