उत्तराखण्ड

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार के तहत 17 सितंबर को आयोजित होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम  

ख़बर शेयर करें

देहरादून। भारत सरकार द्वारा स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत बुधवार, 17 सितंबर को प्रातः 9ः00 बजे से दून मेडिकल कॉलेज पटेल नगर के परिसर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। डीआरडीए के परियोजना निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, औषधि वितरण, रक्तदान शिविर, दिव्यांग शिविर, आभा आईडी एवं अटल आयुष्मान कार्ड बनवाने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
कार्यक्रम देश के प्रधानमंत्री ऑनलाइन माध्यम से जनमानस को संबोधित भी करेंगे। परियोजना निदेशक ने सभी खंड विकास अधिकारियों को अपने ब्लाक के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों, युवक एवं महिला मंगल दलों, ग्राम स्तरीय जनप्रतिनिधियों और शासकीय कार्मिकों के माध्यम से इस संबंध में आम जनमानस को जानकारी देते हुए इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए है। ताकि अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम से लाभान्वित किया जा सके।

Related Articles

Back to top button