उत्तराखण्ड

आयरन ट्रेडिंग फर्म पर राज्य कर विभाग की कार्रवाई, पांच करोड़ की कर चोरी पकड़ी

ख़बर शेयर करें

देहरादून। राज्य कर विभाग की विशेष अन्वेषण शाखा (एसआईबी) ने जीएसटी चोरी करने पर देहरादून में आयरन ट्रेडिंग फर्म पर कार्रवाई की है। प्रारंभिक जांच में विभाग ने फर्जी बिल बना कर आईटीसी का लाभ लेकर पांच करोड़ की जीएसटी चोरी का खुलासा किया है। राज्य कर आयुक्त सोनिका के दिशानिर्देश पर संयुक्त आयुक्त अजय कुमार की अगुवाई में एसआईबी ने आयरन स्टील फर्म पर कार्रवाई की। जांच में पाया गया कि वास्तविक माल की आपूर्ति किए बिना ही इनपुट टैक्स क्रेडिट(आईटीसी) का लाभ लिया है।
ऐसे वाहनों से माल की आपूर्ति दिखाई गई, वह वाहन किसी भी टोल प्लाजा से नहीं गुजरे। जिन तारीख में ई-वे बिल बनाया गया, उस दिन माल वाहन की लोकेशन दूसरी जगह दिखाई दी। इसके अलावा ई-रिक्शा, कार, थ्री व्हीलर से 15 से 20 टन माल परिवहन दर्शाया गया, जो संभव नहीं है। उपायुक्त एसआईबी अजय बिरथरे ने बताया कि प्रारंभक जांच में फर्जी बिलों से पांच करोड़ का आईटीसी लाभ लेने का खुलासा हुआ है। इसमें फर्म ने मौके पर 1.35 करोड़ राशि जमा कराई है। शेष राशि की वसूली के लिए विभाग की ओर कार्रवाई की जा रही है। फर्म के टैक्स रिटर्न व कारोबार से संबंधित दस्तोवजों की जांच की जा रही है। कार्रवाई में उपायुक्त डीआर चैहान, योगेश मिश्रा, सुरेश कुमार, सहायक आयुक्त टीका राम चन्याल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button