सुप्रीम कोर्ट : सीबीआई करेगी सुशांत की मौत की जांच
दिल्ली। देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत केस में अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने अपना फैसला सुशांत सिंह राजपूत के चाहनेवालों के पक्ष में देते हुए मामले की सीबीआई जांच की मंजूरी दी है। कोर्ट ने माना है कि मुंबई पुलिस ने इस केस में जांच नहीं की है बल्कि केवल इन्क्वायरी की है। अब इस केस जुड़े हर मामले को सीबीआई ही देखेगी।
सुप्रीम कोर्ट ने इस सुनवाई में 35 पन्नों का जजमेंट दिया है और पटना में दर्ज एफआईआर को SC ने सही पाया है। कोर्ट ने कहा कि बिहार सरकार जांच की सिफारिश करने में सक्षम है। पटना कोर्ट की एफआईआर को कोर्ट ने सही पाया है। कोर्ट ने कहा कि बिहार सरकार जांच की सिफारिश करने में सक्षम है। कोर्ट ने माना है कि मुंबई पुलिस ने जांच नहीं की। कोर्ट ने कहा है कि मुंबई पुलिस ने सुशांत केस में जांच नहीं की है, बल्कि इस मामले में बस इन्क्वायरी की। अंतत: सुप्रीम कोर्ट ने यह मामला पूरी तरह से सुप्रीम कोर्ट को सौंप दिया है। कोर्ट ने साफ कहा कि आगे कोई भी एफआईआर इस मामले में दर्ज हुई तो सीबीआई देखेगी।
—