उत्तराखण्ड

शक्तिनहर किनारे अवैध निर्माण का ध्वस्तीकरण जारी

ख़बर शेयर करें

विकासनगर। जल विद्युत निगम की टीम पुलिस और प्रशासन के साथ मिलकर दूसरे दिन सोमवार को भी शक्ति नहर के किनारे किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्यवाही की। इसमें कच्चे-पक्के मकान, दुकान और अन्य निर्माण शामिल हैं। जिसके लिए आठ जेसीबी लगाई गई । इससे पहले रविवार को भी 300 अवैध निर्माण जमींदोज किए गए थे। बता दें कि जल विद्युत निगम ने अपनी जमीन से खुद कब्जे हटाने के लिए शनिवार को आखिरी नोटिस देकर 24 घंटे का समय दिया था। जिसके बाद रविवार को 40-50 साल से बसी बस्तियों से अवैध कब्जे हटने का अभियान शुरू किया गया।
डाकपत्थर से कुल्हाल तक 15 किमी लंबी शक्ति नहर के दोनों किनारों पर जल विद्युत निगम की 15 हेक्टेयर जमीन पर बनी बस्तियों को खाली कराने की कार्रवाई पहली बार 2018 में नोटिस के साथ शुरू हुई। अब हाल ही में एक और तीन मार्च को नोटिस दिए गए। इसके बाद नौ कब्जाधारियों के हाईकोर्ट जाने पर निगम ने इनके नोटिस वापस ले लिए थे। इसके चलते याचिका निस्तारित हो गई। इसके बाद निगम ने शनिवार सुबह कब्जाधारियों को 24 घंटे में बस्तियों को खाली करने के नोटिस दिए थे।

Related Articles

Back to top button