फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन टॉक शो का आयोजन

देहरादून। फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन टॉक शो का आयोजन किया गया। जिसमें रामायण में सीता का किरदार निभाकर ख्याति पाने वाले मशहूर अभिनेत्री दीपिका चिखलिया पहुंची। उनके पहुंचते तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हॉल गूंज उठा। जोर शोर से उनका स्वागत किया गया।
इस दौरान अभिनेत्री ने यहां छात्रों के साथ अपने अनुभव को साझा किया।
उन्होंने कहा की जीवन में अपने गुरु पर अवश्य भरोसा करना चाहिए। साथ ही बताया कि कैसे रामानन्द सागर कृत रामायण में उनको सीता के किरदार के लिए चुना गया। दीपिका ने बताया कि वे बचपन से ही एक्टर बनना चाहती थी, लेकिन उनके पिता उन्हे खुद की तरह सीए बनाना चाहते थे।उन्होंने सिर्फ एक फिल्म के लिए बॉलीवुड में काम किया था। लेकिन उनकी फिल्म से नाम नहीं हो पाया और उनके पिता ने उनको खुद भविष्य चुनने का मौका दिया और बाद में सीता के किरदार के लिए उनको चुना गया।





