डीएवी कालेज के दस शिक्षकों को चार साल से नही मिला वेतनः खंडूरी
देहरादून। भारतीय जनता पार्टी नेता विवेकानंद खंडूड़ी ने डी.ए.वी. (पी.जी) कालेज, देहरादून मे नियुक्त दस शिक्षकों को मार्च 2020 से वेतन नहीं दिए जाने के संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक पत्र प्रेषित किया है। उन्हांेने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा कि, दस शिक्षकों की, मार्च 2020 में डी.ए.वी. (पी.जी) कालेज, देहरादून में नियुक्ति हुई थी। इन सभी शिक्षकों की नियुक्ति पूर्णतः नियमसंगत नीति से हुई थी। जिसमें समाचार पत्रों में विज्ञप्ति जारी होने, निदेशक, उच्च शिक्षा द्वारा दी गई अनुमति और नियुक्ति के उपरांत विश्वविद्यालय के कुलपति का अनुमोदन भी शामिल है।
खंडूड़ी ने उच्च शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि,नियुक्ति के चार बाद भी इन सभी शिक्षकों को वेतन जारी नही हुआ है। जबकि इस विज्ञप्ति के अनुसार नियुक्ति किये गये विधि व बी०एड० विभाग के शिक्षकों को हाईकोर्ट के निर्देशानुसार सरकार द्वारा वेतन निर्गत किया जा रहा है। खण्डूरी ने कहा कि उच्च न्यायालय, नैनीताल द्वारा निदेशक, उच्च शिक्षा उत्तराखंड को डी .ए.वी. (पी.जी) कालेज, देहरादून के इन सभी शिक्षकों को भी वेतन जारी करने के आदेश दिए हैं। इसके उपरान्त भी शिक्षकों को बेतन नहीं दिया जा रहा। उन्होंने मुख्यमन्त्री से इन सभी शिक्षकों के हित में तत्काल कार्यवाही किये जाने की मांग की है।