मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई पिटकुल की 104वीं निदेशक मण्डल की बैठक, लिए गए कई अहं निर्णय

देहरादून। उत्तराखण्ड सचिवालय परिसर में मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन एवं अध्यक्ष, पिटकुल आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में पिटकुल की निदेशक मण्डल की 104वीं बैठक सम्पन्न हुयी। निदेशक मण्डल की बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा कर अपनी सहमति प्रदान की गयी-
वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु स्टेच्यूटरी ऑडिटर की नियुक्ति सम्बन्धी प्रस्ताव पर निदेशक मण्डल द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया। विद्युत नियामक आयोग में दाखिल किये जाने हेतु ‘‘पिटकुल एवं प्रान्तीय भार निस्तारण केन्द्र के वित्तीय वर्ष 2024-25 ट्रूयिंगअप, वर्ष 2025-26 हेतु एनुअल परफोर्मेन्स रिव्यू (एपीआर) एवं वर्ष 2026-27 हेतु एनुवल रेवेन्यु रिक्वायरमेन्ट (एआरआर) सम्बन्धी प्रस्ताव’’ पर निदेशक मण्डल द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया। इसके साथ ही एआरआर के सम्बन्ध में विभाग द्वारा प्रस्तुत प्रस्तुतिकरण पर मुख्य सचिव महोदय, उत्तराखण्ड शासन एवं अध्यक्ष, पिटकुल ने प्रबन्ध निदेशक, पिटकुल के नेतृत्व में पिटकुल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रगति की सराहना एवं प्रशंसा करते हुये भविष्य में भी इसी उत्साह के साथ अपने कार्यों निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया।
रिवाईज्ड डीपीआर फॉर ईस्टेबलिस्मेन्ट ऑफ नेक्स्ट जनरेशन सिक्योरिटी ऑपरेशन सेन्टर (एनजी-एसओसी) एण्ड नेटवर्क ऑपरेशन सेन्टर (एनओसी) एट एसएलडीसी, उत्तराखण्ड’’ पर निदेशक मण्डल द्वारा अपना अनुमोदन प्रदान किया गया है। केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के पारेषण तन्त्र के रिसोर्स एडिक्वेसी प्लान से सम्बन्धित प्रस्ताव की विधिवत समीक्षा करते हुए वर्ष 2034-35 तक पिटकुल का रिसोर्स एडिक्वेसी प्लान निर्गत कर दिया गया है, जिस पर निदेशक मण्डल में चर्चा के दौरान निर्देश प्रदान किये गये कि उक्त पर प्रमुख सचिव (ऊर्जा) से विस्तृत चर्चा के उपरान्त प्राप्त हुये मार्गदर्शन के अनुसार ऑडिट कमेटी एवं निदेशक मण्डल के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।
400/220/132/33 के0वी0 ए0आई0एस0 सबस्टेशन, खुरपिया फार्म, किच्छा (उद्यम सिंह नगर) एवं लीलो के निमार्ण सम्बन्धी प्रस्ताव तथा ऑग्यूमेन्टेशन ऑफ 220/132/33 के0वी0 सबस्टेशन, पन्तनगर, के भार वृद्धि सम्बन्धित प्रस्ताव पर निदेशक मण्डल द्वारा चर्चा के उपरान्त प्रमुख सचिव (ऊर्जा) की अध्यक्षता में सचिव (वित्त), उत्तराखण्ड शासन, प्रबन्ध निदेशक, सिडकुल एवं प्रबन्ध निदेशक, पिटकुल की संयुक्त रूप से कल दिनांक 26.11.2025 को विस्तृत चर्चा हेतु निर्देशित करते हुये उनसे प्राप्त हुये मार्गदर्शन के अनुसार पुनः ऑडिट कमेटी एवं निदेशक मण्डल के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।
400 के0वी0 पुहाना (पी0जी0सी0आई0एल0)-मुजफ्फरनगर लाईन के 400 के0वी0 जी0आई0एस0 सबस्टेशन रूड़की’’ पर लीलो लाईन हेतु निविदा आवंटन पर निदेशक मण्डल द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया। 132 के0वी0 उपसंस्थान, माजरा में क्षमता वृद्धि हेतु नये 80 एम0वी0ए0 ट्रान्सफार्मर को स्थापित किये जाने हेतु निविदा आवंटन सम्बन्धी प्रस्ताव पर निदेशक मण्डल द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया। ऋण अनुबन्ध सम्बन्धी प्रस्तावों में से 11 प्रस्तावों को रूरल इलैक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन लि0 (आरईसी) से तथा 01 प्रस्ताव को पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) से अनुबन्ध करने हेतु निदेशक मण्डल द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया। बैठक में मुख्य सचिव के साथ अपर सचिव (ऊर्जा), डॉ0 अहमद इकबाल, स्वतंत्र निदेशक एन0 रविशंकर (सेवानिवृत्त आई0ए0एस0), स्वतंत्र निदेशक पराग गुप्ता, (सेवानिवृत्त आई0ए0एस0), पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी, यू0जे0वी0एन0 लि0 के प्रबन्ध निदेशक संदीप सिंघल, निदेशक परिचालन, पिटकुल, जी0एस0 बुदियाल, एवं कम्पनी सचिव अरूण सभरवाल के साथ पिटकुल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इसके साथ ही स्वतंत्र निदेशक अरविन्द बड़थ्वाल भी ऑन लाईन उपस्थित रहे।




