खाई में गिरने से 28 वर्षीय युवक की हुई मौत
श्रीनगर। पौड़ी के पाबौ ब्लॉक में देर रात एक युवक का पैर फिसलने से वह 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया है, जिससे उसकी मौत हो गई है। हादसे के संबंध में पुलिस और एसडीआरएफ को सूचना दी गई। वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंची और शव को खाई से बाहर निकालने का कार्य शुरू किया। हादसे के संबंध में परिजनों को सूचना दे दी गई है।
बता दें कि पाबौ ब्लॉक के दमलोथ सिलोड़ी गांव निवासी 28 वर्षीय प्रदीप कल देर रात हादसे का शिकार हो गया। प्रदीप को घर जाने के लिए कोई वाहन नहीं मिला, जिसके चलते वो अपने घर जाने के लिए पैदल ही निकल पड़ा, तभी रास्ते में चलते वक्त प्रदीप का पैर फिसल गया और वो 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया। जब प्रदीप गिरा था, तब अंधेरा बहुत था, जिसके कारण किसी को भी उसके गिरने की जानकारी नहीं मिली, लेकिन सुबह हुई लोगों ने सड़क किनारे एक बैग देखा तो, प्रदीप के खाई में गिरने की जानकारी मिली।
चौकी प्रभारी पाबौ नवीन पुरोहित ने बताया कि उन्हें ग्रामीणों द्वारा एक युवक के खाई में गिरे होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर एसडीआरएफ की मदद से युवक का शव बाहर निकालने का कार्य शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि हादसे के संबध में परिजनों को सूचना दे दी गई है।