अपराध

कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला महिला का सड़ा-गला शव

ख़बर शेयर करें

रुद्रपुर। रुद्रपुर में थाना ट्रांजिट कैंप के वार्ड तीन स्थित एक कमरे में फंदे से लटका हुआ महिला का सड़ा-गला शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना किया। कमरे की कुंडी तोड़कर शव बाहर निकाला गया। इधर, पुलिस परिजनों के आने का इंतजार कर रही है। वहीं मृतका के भाई ने फोन पर बहन की हत्या का शक जताया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, वार्ड तीन निवासी तारक हल्दार अपनी दो बेटियों के साथ रहता है। बीती सोमवार यानी 29 मार्च को तारक मछली मार्केट स्थित अपनी दुकान पर था। उसकी पत्नी प्रतुल्ल हल्दार घर पर ही थी। बताया जा रहा है होली खेलने को लेकर उसका अपनी बेटियों से विवाद हो गया था और देर शाम से वह लापता हो गई थी। महिला की कई जगह खोजबीन की गई। लेकिन उसका कहीं पता नहीं लगा। बुधवार सुबह तारक के घर के बगल वाले मकान के छत पर बने खाली कमरों से तेज दुर्गंध आने लगी। इस पर लोगों ने वहां जाकर देखा तो दरवाजे के नीचे से खून बह रहा था और तेज बदबू आ रही थी। लोगों ने खिड़की से झांककर देखा तो महिला का शव चुन्नी के सहारे फंदे से लटका हुआ था। सूचना पर पहुंचे सीओ अमित कुमार, थाना प्रभारी विनोद फत्र्याल ने दरवाजे की कुंडी को तोड़कर शव को नीचे उतारा और मृतका के भाई को सूचना दी। मृतका के भाई ने बहन की हत्या करने का संदेह जताया। उधर, थाना प्रभारी फर्त्याल ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। मृतका के भाई के आने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button