राजकाज

डीएम 17 से 19 दिसंबर तक त्यूनी, चकराता एवं विकासनगर का भ्रमण कर योजनाओं का निरीक्षण करेंगे

ख़बर शेयर करें

देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव आगामी 17 दिसम्बर से 19 दिसम्बर तक तहसील त्यूनी, चकराता एवं विकासनगर का शीतकालीन भ्रमण कर विकास योजनाओं का निरीक्षण करेंगे तथा इस दौरान विभागीय अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की समस्याओं की भी सुनवाई करेंगे, जिनमें कोविड-19 से सम्बन्धित दिशा-निर्देशों यथा सामाजिक दूरी एवं मास्क पहनने की अनिवार्यता होगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी 17 दिसम्बर को तहसील त्यूनी, 18 दिसम्बर को तहसील चकराता एवं 19 दिसम्बर को तहसील विकासनगर के भ्रमण कार्यक्रम पर रहेंगे। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान स्थानीय ग्रामीण की समस्याओं के मौके पर समाधान हेतु समस्त अद्यतन सूचनाओं सहित उपस्थित रहने के निर्देश ख्ण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ ही परियोजना प्रबन्धक डीआरडीए, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, मुख्य उद्यान अधिकारी, सहायक निदेशक डेरी, जिला मत्स्य पालन अधिकारी एवं परियोजना प्रबन्धक आजीविका को दिए। उन्होंने सम्बन्धित उप जिलाधिकारियोंध्तहसीलदारों को वार्षिक निरीक्षण  एवं विवरण तैयार करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button