राष्ट्रीय

थराली विधायक मुन्नी देवी भी पाई गईं कोरोना संक्रमित

ख़बर शेयर करें

गोपेश्वर।  चमोली जिले में भी कोरोना का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है थराली विधानसभा से भाजपा विधायक मुन्नी देवी शाह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। खुद विधायक ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। मंगलवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने पर विधायक मुन्नी देवी शाह की जाच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। विधायक ने खुद सोशल मीडिया के जरिये जानकारी साझा करते हुए उनके संपर्क में आए व्यक्तियों से अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने की अपील की। विधायक मुन्नी देवी शाह ने कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद देहरादून को रवाना हो गई हैं, जहा वे खुद को अपने देहरादून आवास पर ही होम आइसोलेट करेंगी। विधायक मुन्नी देवी बीते दिन पीपलकोटी में भाजपा के दिवंगत नेताओं की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुई थीं, जिसमें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button