उत्तराखण्ड

जिला योजना की संरचना एवं कार्ययोजना तैयार करने को लेकर सीडीओं ने ली विभागवार समीक्षा बैठक

ख़बर शेयर करें

देहरादून। जिला योजना वर्ष 2025-26 की संरचना एवं कार्ययोजना तैयार करने को लेकर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने विकास भवन सभागार में विभागवार समीक्षा बैठक ली। जिसमें विभागों को अनुमोदित धनराशि के सापेक्ष मद, योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने विभागों को जिला योजना में जन उपयोगी प्रस्तावों को शामिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय स्तर पर किए जा रहे नवाचार कार्यक्रमों को भी योजना में शामिल करने को कहा। सभी विभागों को निर्देशित किया कि अपने विभाग की विस्तृत कार्ययोजना तैयार करते हुए जिला योजना बजट का उचित उपयोग सुनिश्चित किया जाए। रोजगारपरक योजनाओं के साथ विकास योजनाओं के प्रस्ताव शामिल करें और जिला योजना की गाइडलाइन के अनुरूप ही कार्य करना सुनिश्चित करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने 19 मई को कृषि, उद्यान, दुग्ध, मत्स्य, समाज कल्याण, 20 मई को लघु सिंचाई, नलकूप, उरेडा, उद्योग, प्रारंभिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा और 21 मई को रेशम, क्रीड़ा, एलोपैथिक चिकित्सा, महिला कल्याण, बाल विकास, पर्यटन एवं सूचना विभाग के अंतर्गत जिला योजना में प्रस्तावित कार्ययोजना की गहनता से समीक्षा करते हुए विभागों को आवश्यक दिशा निदेश जारी किए। बैठक में सभी विभागों ने जिला योजना के तहत प्रस्तावित कार्याे के बारे में विस्तार से अवगत कराया।

Related Articles

Back to top button