उत्तराखण्ड

प्रदेश में कोरोना के 2184 नए मरीज मिले, पांच की मौत

ख़बर शेयर करें

देहरादून। राज्य में रविवार को कोरोना के 2184 नए मरीज मिले, 2260 डिस्चार्ज किए गए। देहरादून जिले के अस्पतालों में भर्ती पांच मरीजों की मौत हो गई, जिससे राज्य में तीसरी लहर के दौरान संक्रमण के बाद मरने वालों की संख्या 118 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार रविवार को देहरादून में सर्वाधिक 602 नए मरीज मिले। जबकि अल्मोड़ा में 322, बागेश्वर में 64, चमोली में 71, चम्पावत में 36, हरिद्वार में 199, नैनीताल में 95, पौड़ी में 167, पिथौरागढ़ में 80, रुद्रप्रयाग में 212, टिहरी में 62, यूएस नगर में 181 और उत्तरकाशी जिले में 93 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। रविवार को देहरादून जिले में पांच संक्रमित मरीजों की मौत हुई।
राज्य के विभिन्न जिलों से 2260 मरीजों को इलाज व होम आईसोलेशन के बाद डिस्चार्ज किया गया, जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या 30790 हो गई है। रविवार को 24 हजार के करीब सैंपलों की रिपोर्ट आई जबकि 20 हजार से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे गए। राज्य में संक्रमण की दर नौ प्रतिशत के करीब रही जबकि ठीक होने की दर 55 प्रतिशत के करीब चल रही है। रविवार को राज्य में एक लाख 20 हजार के करीब लोगों को कोरोना रोधी टीके की डोज भी लगाई गई है।

Related Articles

Back to top button