उत्तराखण्ड

फ्लाई ओवर से गिरकर बाइक सवार की मौत

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में बुधवार को सड़क हादसे में 25 साल के युवक की मौत हो गई। मृतक हरियाणा के फरीदाबाद का रहने वाला था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद का रहने वाला ललित सागर (25) बाइक से ऋषिकेश घूमने आया था, जबकि परिजन कार से आए थे। सभी ने नीलकंठ महादेव के दर्शन भी किए थे। बुधवार को सभी ऋषिकेश से फरीदाबाद लौट रहे थे। इस दौरान जैसे ही ललित हरिद्वार में प्रेमनगर फ्लाईओवर पर पहुंचा, तभी उसकी तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर पुल के किनारों से टकराई और ललिल छिटककर कई मीटर नीचे सड़क पर जा गिरा। जिसके कारण ललित गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। कनखल थाना पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर आनन-फानन में ललित को सिटी अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे बचाने का प्रयास भी किया। लेकिन उपचार के दौरान ललित ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजन कार के जा रहे थे, जबकि ललित अपनी बाइक से जा रहा था। परिजनों ने बताया कि ललित ऋषिकेश से हरिद्वार तक उनके साथ ही था, लेकिन हरकी पैड़ी पर वो बाइक से आगे निकल गया था और वहां से करीब दो किलोमीटर आगे जाकर कनखल क्षेत्र में ललित हादसे का शिकार हो गया। परिजन सड़क पर भीड़ देखकर रूके थे. तभी उनकी नजर ललित की बाइक पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए। कनखल थाने के निरीक्षक मुकेश चौहान ने बताया कि फ्लाईओवर पर मवेशियों की भीड़ थी। ऐसे में ललित ने बाइक पर नियंत्रण खो दिया और वो सीधे फ्लाईओवर से नीचे जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button