उत्तराखण्ड
डम्पर की चपेट में आकर स्कूटी सवार की मौत
ख़बर शेयर करें
देहरादून। डम्पर की चपेट में आकर स्कूटी सवार की मौत होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर डम्पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार मोरी उत्तरकाशी निवासी कुन्दन सिंह राणा ने सहसपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका बेटा अपनी स्कूटी से सहसपुर बाजार की तरफ जा रहा था। जब वह सहसपुर बाजार में पहुंचा तभी पीछे से आ रहे डम्पर चालक ने तेजी व लापरवाही से डम्पर को चलाते हुए उसके बेटे की स्कूटी को टक्कर मार दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसको अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।