उत्तराखण्ड

उपनल कर्मियों ने हड़ताल पर जाने का निर्णय वापस लिया

ख़बर शेयर करें

देहरादून । दून मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय में उपनल के माध्यम से प्रायोजित स्वच्छ सफाई कर्मचारियों की सेवा परिवर्तन मामले में महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष और महामंत्री की मध्यस्थता के बाद प्राचार्य द्वारा पूर्व की भांति उपनल के माध्यम से जारी रखने का आश्वासन दिया गया।
दून मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में उपनल के माध्यम से कार्यरत 104 स्वच्छ सफाई कर्मचारियों की सेवाएं परिवर्तन कर टेंडर के द्वारा ठेकेदार के माध्यम से सेवाएं दिए जाने के मामले में कर्मचारियों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए 4 नवंबर से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी।
शनिवार को महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद गोदियाल व प्रदेश महामंत्री विनय प्रसाद ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन से वार्ता कर मध्यस्थता के बाद मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य गीता जैन ने सभी कर्मचारियों की सेवाएं पूर्व की भांति उपनल के माध्यम से यथावत रखने की सहमति दी। इसके बाद उपनल कर्मियों ने हड़ताल पर जाने का निर्णय वापस लिया। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद गोदियाल ने बताया कि दून मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में उपनल के माध्यम से 15-20 वर्षों से कार्यरत कर्मचारियों की सेवा प्रवर्तन करना उचित नहीं है। मामले में महासंघ के हस्तक्षेप के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने सेवाएं यथावत रखने का आश्वासन दिया। उपनल महासंघ की मध्यस्थता के बाद कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने का निर्णय वापस लिया। इस आशय की जानकारी उपनल महासंघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रदीप चौहान ने दी। वार्ता के दौरान अशोक, विष्णु, हरिओम, विनोद, बंटी, सिद्धू, संदीप, कपिल, प्रदीप, राहुल, सचिन, पूनम, कमलेश, मीरा, पिंटू, सतीश आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button