उत्तराखण्डराजनीति

आम आदमी पार्टी के उपाध्यक्षों की हुई बैठक, नगर निगम चुनाव पर हुई चर्चा

ख़बर शेयर करें

देहरादून। आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के सभी उपाध्यक्षो की बैठक संपन्न हुई। बैठक में आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई इस अवसर पर सभी ने एकमत होकर अभी से चुनाव में जुट जाने का संकल्प लिया एवं नगर निगम चुनाव के मद्देनजर वार्ड की कमेटियों के गठन पर गहरा मंथन किया जिसमें वार्ड अध्यक्षों एवं वार्ड की कार्यकारिणी को जल्द संपन्न कराए जाने पर भी चर्चा हुई ।
इस मौके पर पार्टी के प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने पार्टी में समन्वय को लेकर चर्चा करते हुए आपसी समन्वय पर जोर दिया । इस दौरान पार्टी उपाध्यक्ष डॉ आरपी रतूड़ी ने अपने विचार सांझा किए वही पार्टी उपाध्यक्ष उमा सिसोदिया ने नगर निकाय चुनाव में अधिक से अधिक महिलाओं को चुनाव मैदान में उतारने पर जोर दिया वही पार्टी उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने संगठित हो भाजपा की नाकामियों को जनता तक पहुंचाने की बात कही इस दौरान पार्टी उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत ने पार्टी के सभी मोर्चा के विस्तार को लेकर जोर दिया इस दौरान पार्टी उपाध्यक्ष आजाद अली राजेश बिष्ट  उपाध्यक्ष प्रेम सिंह ने भी अपने विचार सांझा किए इस दौरान उपाध्यक्षों समेत कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र बंसल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button