अपराधउत्तराखण्ड

नाबालिग छात्रा पर फायर किये जाने की घटना का खुलासा, एक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

देहरादून। पटेलनगर क्षेत्र में हुई छात्रा पर फायर किये जाने की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास सेे घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया है। आरोपी का एक साथी फरार है जिसकी तलाश में छापेमारी जारी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि बीती 30 नवम्बर को पटेलनगर निवासी एक व्यक्ति द्वारा पटेलनगर कोतवाली में तहरीर देकर बताया गया था कि उनकी नाबालिग पुत्री जब 29 नवम्बर की शाम ट्यूशन से स्कूटी द्वारा घर आ रही थी तो रास्तें में उसे दो लोगों ने रोका और उस पर फायर झौंक दिया, जिसमें वह बालकृबाल बची है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी। छात्रा पर फायर करने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीमों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आज सुबह एक सूचना के बाद घटना के आरोपी अक्षय कुमार पुत्र जोगेन्द्र निवासी सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया है। आरोपी द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह पीड़िता को दो साल से जानता है और बात करता है। लेकिन पिछले पांच माह से हमारे बीच विवाद हो गया और उसने बात करना बंद कर दिया। जिस कारण गुस्से में आकर मैने अपने दोस्त नकुल पुत्र जयकरण निवासी सहारनपुर के साथ मिलकर एक देशी तमंचे से उक्त छात्रा पर फायर कर दिया। जिसमें वह बच गयी। बहरहाल पुलिस ने आरोपी अक्षय कुमार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। वहीं आरोपी के दूसरे साथी नकुल की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button