उत्तराखण्ड
देहरादून जिले में 31 जुलाई को बंद रहेंगे 12वीं तक के विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र
ख़बर शेयर करें
देहरादून। मौसम विभाग के भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए देहरादून जिला प्रशासन ने जिले में 31 जुलाई को कक्षा एक से 12वीं तक के विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है। इस संबंध में जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 31 जुलाई को जनपद देहरादून में भारी वर्षा एवं कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकनेध्वर्षा के तीव्र से अति तीव्र का अलर्ट जारी किया गया है। आपदा न्यूनीकरण के दृष्टिगत देहरादून जिले में कक्षा एक से 12वीं तक के सभी शासकीय, गैर शासकीय व निजी विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र 31 जुलाई को बंद रहेंगे।