राष्ट्रीय

हाथियों की निगरानी कैमरा ट्रैप की मदद की जाएगी

ख़बर शेयर करें

रुद्रपुर। रुद्रपुर में विगत दिनों पीपलपड़ाव रेंज में ट्रैन के कटने से दो हाथियों मौत हो गई थी। हाथियों के एक-दूसरे के प्रति स्वाभाव के कारण हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक के आसपास दिखाई दे रहा है। वहीं वनाधिकारियों ने सुरक्षा की दृष्टि से देखते हुए रेलवे ट्रैक के पास वनकर्मियों की गश्त को बढ़ा दिया है। साथ ही चार कैमरा ट्रैप लगाने की मंजूरी मिलने के बाद अब हाथियों की निगरानी कैमरा ट्रैप की मदद की जाएगी।पीपलपड़ाव रेंज के रेंजर हरीश पांडेय ने बताया कि गत बुधवार को ट्रेन की टक्कर से मादा हाथी और उसके बच्चे की मौत हो गई थी। इसके बाद हाथियों का झुंड घटनास्थल के आसपास दोनों हाथियों की याद में पहुंच रहा है। इस दौरान हाथी का झुंड काफी आक्रमक हो सकता है। घटनास्थल स्थल के आसपास चार कैमरा ट्रैप लगाने की मंजूरी उच्चाधिकारियों से मांगी गई थी। रविवार को उच्चाधिकारियों ने कैमरा ट्रैप लगाने की मंजूरी दे दी है। सोमवार से कैमरा ट्रैप लगाकर भी हाथियों की निगरानी की जाएगी।

Related Articles

Back to top button