राष्ट्रीय

दुकान में लगी आग पहुंची उप खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, कई फाइलें जलकर राख

ख़बर शेयर करें

कोटद्वार। देवी मंदिर के नजदीक उप खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उस समय अफरा-तफरी मच गया, जब कार्यालय के बाहर सड़क किनारे एक मोची की दुकान में आग लग गई। आग की लपटें इतनी भयानक थी कि उप खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में रखी फाइलों को भी अपने चपेट में ले लिया। आग लगने के कारण खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का इंटरनेट कनेक्शन और बिजली की तारे जलकर राख हो गई, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। मोची की दुकान में अचानक लगी आग इतनी भयानक थी कि उप खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय तक पहुंच गई। आग के कारण कार्यालय की खिड़की, ब्रॉडबैंड कनेक्शन, बिजली की तारें और कुछ फाइलें जलकर राख हो गई। स्थानीयों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। अगर समय से आग पर काबून नहीं पाया गया होता तो उप खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में रखी कई फाइलें जलकर राख हो जाती। उप खंड शिक्षा अधिकारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि ऑफिस के पीछे तरफ सड़क किनारे एक मोची की दुकान है। शायद सुबह उसने शराब के नशे में अपनी दुकान में आग लगा दी, जिस कारण आग की लपटें हमारे कार्यालय तक पहुंच गई। जिसमें कुछ फाइलें जल गई हैं। संबंधित व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई जा रही है। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने समय रहते ही आग पर काबू पा लिया, जिसके कारण भारी नुकसान होने से बच गया।

Related Articles

Back to top button