उत्तराखण्डराजनीति

हर घर भाजपा-घर घर भाजपा के तहत बाजारों में किया जनसंपर्क

ख़बर शेयर करें

ऋषिकेश। ऋषिकेश नगर में स्थानीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय जनता पार्टी के संपर्क अभियान हर घर भाजपा घर-घर भाजपा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और शहर के विभिन्न बाजारों में संपर्क अभियान चलाया।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने अनेक दुकानों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के विभिन्न मोहल्लों में घर घर पहुंच कर संपर्क कर केंद्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियां भी बताई एवं संपर्क अभियान का स्टीकर दुकानों में चिपकाया साथ ही उत्तराखंड का विकास भाजपा के साथ पत्रक भी लोगों को दिए।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि साढ़े 4 वर्षों में ऋषिकेश विधानसभा सहित संपूर्ण क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ उन्होंने कहा कि महिलाओं का सम्मान, सैनिकों का कल्याण, युवा शक्ति, स्वास्थ्य, पर्यटन, पर्वतीय क्षेत्रों का विकास, घर घर शिक्षा, हर वर्ग को शिक्षा, कमजोर वर्ग का विकास, ग्रामीण एवं पंचायती विकास, किसान समृद्धि आदि विषयों को लेकर  जनता के समक्ष अपना संपर्क अभियान चला रही है। उन्होंने कहा है कि जनता में भाजपा के प्रति सकारात्मक संदेश है उन्होंने विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में  सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास नामक स्टीकर चिपका कर संपर्क अभियान में उत्साह के भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। भारतीय जनता पार्टी के ऋषिकेश मंडल के अध्यक्ष दिनेश सती  ने कहा है कि आने वाला दशक उत्तराखंड के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्णहै । श्री सती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए केदारनाथ के उद्बोधन का हवाला देकर कहा है कि प्रधानमंत्री ने भी उत्तराखंड के लिए यह 10 वर्ष अत्यंत महत्वपूर्ण बताएं और कहा कि इन 10 वर्षों में उत्तराखंड  प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने भी कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा की हमें सरकार की उपलब्धियों को आम जनता तक सम्पर्कअभियान के माध्यम से पहुंचाना चाहिए कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारणी सदस्य संजय शास्त्री इंद्र कुमार गोदवानी सरोज डिमरी कपिल गुप्ता शिवकुमार गौतम जयंत किशोर शर्मा सुमित पंवार बृजेश शर्मा हरीशआनंद उषा जोशी नितिन सक्सेना हरिशंकर प्रजापति राकेश चंद ऋषि राजपूत विकाशतेवतिया हरीश तिवाड़ी राजेश दिवाकर राकेश पारछा भूपेंद्र राणा  प्रदीपकोहली गंभीर सिंह मेवाड़ अनीता तिवाड़ी सीमा रानी सिमरन गाबा रीना शर्मा भावना किशोर माधवी गुप्ता गुड्डी कालूदा रेखा चौबे तन्नू रस्तोगी मुकेश ग्रोवर चंदू यादव सागर शर्मा दिगंबर नौटियाल साकेत शर्मा सचिन अग्रवाल जग्गावर सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button