उत्तराखण्ड

छात्रों को सिखाए गए अभिनय के गुर

ख़बर शेयर करें

देहरादून। संस्कार भारती महानगर इकाई और हिमालयीय विश्वविद्यालय की ओर से ओलम्पस हाईस्कूल में अभिनय कार्यशाला का आयोजन किया गया। एक महीने तक चली इस कार्यशाला में छात्रों को अभिनय के गुर सिखाए गए।
रविवार को कार्यशाला के समापन पर हिमालयीय विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ अन्य प्रतिभागियों ने नाटक के कुछ दृश्य और मूकाभिनय के साथ एकल अभिनय पर आधारित प्रस्तुतियां दीं। कार्यशाला में प्रशिक्षकों और कलाकारों के निर्देशन में ऐक्टिंग की अलग-अलग विधाएं और बारीकियां सीखीं। उन्होंने बताया कि माइम ऐक्टिंग के लिए योगेश भट्ट और नृत्य व युद्ध सम्बंधी दृश्य कथक की एक्सपर्ट भारती सूर्यान ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। ओलम्पस हाई स्कूल के प्रबंध निदेशक और फिल्म निर्माता निर्देशक कुणाल शमशेर मल्ला ने प्रतिभागियों को हेल्थ अवेयरनेस पर शॉर्ट फिल्म्स के निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग करने के साथ भविष्य में अपनी फिल्मों में अवसर देने का आश्वासन दिया। संस्कार भारती की प्रांतीय अध्यक्षा सविता कपूर ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत यह नाटक तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता दया प्रकाश सिन्हा की ओर से लिखित नाटक ‘रक्त अभिषेक इतिहास व राष्ट्र प्रेम के दृष्टिकोण से बहुत ही प्रासंगिक है। हिमालयीय विश्वविद्यालय के कुलपति ज्वाला प्रसाद पचौरी ने बताया कि इस नाटक की प्रस्तुति अभी कोविड के खतरे को ध्यान में रखते हुए स्थगित कर दी गई है, लेकिन विश्विद्यालय क्षेत्र में रंगमंच के संरक्षण और विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि उनका विभाग छात्रों और क्षेत्र के समर्पित कलाकारों के साथ मिलकर इस चुनौतीपूर्ण वातावरण में भी रंग गतिविधियों के संचालन के नए रास्ते निकालेगा। इस मौके पर यूनिवर्सिटी से रंगमंच विभाग के प्राध्यापक अनुराग वर्मा, संस्कार भारती के प्रांतीय सह कोषाध्यक्ष बलदेव पराशर, कार्यशाला संयोजक मानवी नौटियाल, सह महामंत्री निशांत पंवार, नृत्य विधा प्रमुख प्रतिभा श्रीवास्तव, आशीष मिश्रा, सोनाली वर्मा, आरती पंवार मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button