राष्ट्रीय

हाइड्रोलिक ट्रॉली खराब होने से पिंडर के बीचों बीच फंसी, दो लोगों की अटकी रही सांस

ख़बर शेयर करें

गोपेश्वर। उत्तराखंड के चमोली जिले में ओडर गांव के पास पिंडर नदी पर बनी हाइड्रोलिक ट्रॉली खराब होने से नदी के बीचों बीच फंस गई। जिस समय ट्राली में खराबी आई, उसमें बैठकर ओडर गांव के दो युवक नदी पार कर रहे थे।
दोनों युवक बीच नदी के ऊपर ट्राली में फंसे रहे। इसके अलावा इसी गांव की दो महिलाओं सहित 20 लोग नदी के दूसरे किनारे पर ट्रॉली ठीक होने का इंतजार करते रहे। क्षेत्र पंचायत सदस्य पान सिंह गड़िया ने बताया कि मंगलवार को ओडर गांव के लोग खरीदारी के लिए देवाल बाजार आए थे। पिंडर नदी को पार करने के लिए ग्रामीणों को लोनिवि की ओर से लगाई गई ट्रॉली से आवाजाही करनी पड़ती है। शाम को लगभग 5.30 बजे ग्रामीण घर जाने लगे तो पहले दो युवक बीरेंद्र सिंह पुत्र प्रताप सिंह और अक्षय सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह ट्रॉली में बैठकर नदी पार करने लगे। वह नदी के बीचों बीच पहुंचे ही थे कि इसी दौरान हाइड्रोलिक ट्रॉली खराब हो गई। कुछ देर तक उन्होंने ट्रॉली ठीक होने का इंतजार किया, लेकिन जब ट्रॉली नहीं चली तो उन्होंने इसकी सूचना फोन से लोनिवि थराली को दी। लोनिवि के सहायक अभियंता जितेंद्र ने कहा कि नदी के ऊपर फंसी ट्रॉली के बारे में मैकेनिक को सूचना दे दी गई है। जल्द मैकेनिक मौके पर पहुंच जाएगा। 

Related Articles

Back to top button