उत्तराखण्ड

नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन को पुलिसकर्मियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

ख़बर शेयर करें

देहरादून। जयपुर, राजस्थान में आयोजित 58वीं अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक सम्मेलन में प्रतिभाग कर लौटे पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक की। बैठक में पुलिस महानिदेशक ने राष्ट्रीय सुरक्षा के महत्वपूर्ण घटकों, नए आपराधिक कानूनों, आतंकवाद विरोधी रणनीतियाँ, साइबर क्राइम आदि के बारे में प्रधानमंत्री के विजन के सम्बन्ध में अधिकारियों को अवगत कराया और सम्मेलन के विभिन्न बिन्दुओं और सुझावों पर चर्चा की। अभिनव कुमार ने नए आपराधिक कानूनों के सफल कार्यान्वयन के लिए पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण देने की तैयारी करने और नए आपराधिक कानूनों के सम्बन्ध में जनता को भी जागरूक करने हेतु स्थानीय भाषाओं में सामग्री तैयार करने हेतु निर्देशित किया।

Related Articles

Back to top button