अपराध

ट्यूशन पढ़ने आई किशोरी को उसकी शिक्षिका के पति ने हवस का शिकार बनाया, गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। काठगोदाम थाना क्षेत्र के गौलापार में ट्यूशन पढ़ने आई किशोरी को उसकी ही शिक्षिका के पति ने हवस का शिकार बना लिया। परिजनों की तहरीर पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। 

पुलिस के अनुसार आरोपी की तीन-चार माह पहले शादी हुई थी। पत्नी गौलापार क्षेत्र के बच्चों को घर पर ट्यूशन पढ़ाती थी। शुक्रवार को उसकी पत्नी अचानक मायके चली गई।ट्यूशन पढ़ रहे बच्चों को इसका पता नहीं चल सका। ऐसे में पड़ोस की 13 साल की किशोरी पढ़ने के लिए चली आई। मगर आरोपी ने शिक्षिका की गैरमौजूदगी के बारे में न बताकर किशोरी को अंदर बिठा लिया और डरा-धमका कर उससे दुष्कर्म किया। डरी सहमी किशोरी अपने घर पहुंची। परिजनों ने पूछा तो आपबीती सुनकर उनके होश उड़ गए। परिजनों ने तत्काल सूचना काठगोदाम पुलिस को दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शनिवार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को पकड़कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button