राष्ट्रीय

16 अक्टूबर से खुलेगा देहरादून का जू

ख़बर शेयर करें

देहरादून। देशभर में लॉकडाउन लगने के बाद से ही तमाम चिड़ियाघर को भी बंद कर दिया गया था। देहरादून का चिड़ियाघर भी 22 मार्च से ही बंद है। लेकिन अब पर्यटकों के लिए खुशखबरी यह है कि अनलॉक फाइव में राहत मिलने के बाद चिड़ियाघर खोलने की तैयारी की जा रही है। देहरादून का चिड़ियाघर हमेशा से ही पर्यटकों के लिए पसंदीदा स्थान रहा है और अब देहरादून जू को 16 अक्टूबर से खोलने का फैसला ले लिया गया है। इस निर्णय के बाद चिड़ियाघर प्रशासन इसे खोलने की तैयारी में भी जुट गया है। खास बात यह है कि चिड़ियाघर के बंद होने के चलते इसे वित्तीय रूप से खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था यही रही चिड़ियाघर को संचालित करने में भी काफी दिक्कतें सामने आने लगी थी। उधर राज्य सरकार से भी मित्र रूप से मदद की गुहार चिड़ियाघर प्रशासन ने लगाई थी। लेकिन अब चिड़ियाघर खुलने के बाद एक बार फिर यहां वित्तीय रूप से दिक्कतों को दूर किया जा सकेगा और पर्यटक भी अपनी इस पसंदीदा जगह का दीदार कर सकेंगे।

Related Articles

Back to top button