अपराधउत्तराखण्ड

चार साल बाद वारंटी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

पौड़ी। पुलिस ने चार साल बाद एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। आरोपी कोटद्वार नगर निगम में एनआई एक्ट 138 यानी चेक बाउंस मामले में दोषी था। जिसे अब न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।
पौड़ी एसएसपी कार्यालय के अनुसार साल 2018 में कोटद्वार क्षेत्र में एनआई एक्ट 138 यानी चेक बाउंस का मामला सामने आया था। जहां कोटद्वार के मोटाढाक पदमपुर निवासी मेहरबान सिंह नेगी ने चेक के माध्यम से कई कार्यों का भुगतान किया था। लेकिन लोगों को दिए गए चेकों के जरिए भुगतान नहीं हो पाया। जिस पर लोगों ने एनआई एक्ट के तहत न्यायालय में वाद दायर किया। मामले में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार की ओर से मेहरबान सिंह नेगी को दोषी पाया गया। न्यायालय ने आरोपी को अपना पक्ष रखने के लिए पेश होने के आदेश दिए। आरोपी ने न्यायालय के आदेशों की अवहेलना की और पेश नहीं हुआ।आरोपी लगातार कुछ न कुछ बहाना कर चकमा दे रहा था। जिस पर न्यायालय ने उसके खिलाफ वारंट जारी किया। पुलिस ने अब 4 साल बाद उसे गिरफ्तार किया है। जिसे पुलिस अब फिर से न्यायालय में पेश करने जा रही है।

Related Articles

Back to top button