गढ़वाल सभा ने छात्र अभय नेगी को प्रदान की 50 हजार रु. की कोटेश्वर शर्मा मंजेठा प्रोत्साहन राशि
देहरादून। अखिल गढ़वाल सभा देहरादून द्वारा प्रदत्त वर्ष 2024 कोटेश्वर प्रसाद शर्मा मंजेठा प्रोत्साहन राशि ₹50000 अभय सिंह नेगी राजकीय इंटर कॉलेज दैणा, ब्लॉक उखीमठ जिला रुद्रप्रयाग को दी गई। अभय के पिताजी स्वर्गीय भरत सिंह नेगी का देहांत अभय के बाल्य अवस्था में ही हो गया था। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के बावजूद विषम परिस्थितियों में अभय ने हाई स्कूल में 87 प्रतिशत एवं इंटरमीडिएट 81 प्रतिशत से पास किया और अपने स्कूल में ही नहीं अपितु पूरे क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि अखिल गढ़वाल सभा देहरादून मेधावी एवं आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों में से एक छात्र-छात्रा को ₹50000 की धनराशि दी जाती है, अखिल गढ़वाल सभा भवन में आज अभय नेगी को कार्यकारिणी सदस्यों के समुख यह धनराशि दी गई। अखिल गढ़वाल सभा के महासचिव गजेंद्र भंडारी ने कहा कि अभय एक होनहार बच्चा है और वह एनडीए की तैयारी कर रहा है और सेना में जाकर देश की सेवा करना चाहता है, सभा के सभी सम्मानित पदाधिकारी ने राजकीय इंटर कॉलेज दैणा उखीमठ के सभी सम्मानित शिक्षकों का आभार प्रकट किया कि उनके द्वारा अभय की प्रतिभा को तरासा गया साथ ही उन्होंने अभय को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष रोशन धस्माना, उपाध्यक्ष निर्मला बिष्ट, महासचिव गजेंद्र भंडारी, सचिव दिनेश बौड़ाई, कोषाध्यक्ष संतोष गैरोला, सांस्कृतिक सचिव पंडित उदय शंकर भट्ट, संगठन सचिव डॉक्टर सूर्य प्रकाश भट्ट, प्रबंध सचिव विरेंद्र असवाल, दिनेश सकलानी, उद्बीर सिंह पंवार, वीरेंद्र असवाल, दयाराम सेमवाल आदि उपस्थित थे।