उत्तराखण्ड

ट्रक से कुचलकर बच्चे की दर्दनाक मौत

ख़बर शेयर करें

ऋषिकेश। तीर्थनगरी में चंद्रभागा नदी के किनारे एक 10 साल के बच्चे की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई है।  सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह एक ड्राइवर ट्रक की धुलाई के लिए बीटीसी परिसर के पीछे चंद्रभागा नदी के किनारे पहुंचा। इस दौरान नदी में खेल रहे कुछ बच्चे अचानक सड़क पर आ गए। जिन्हें बचाते समय एक 10 साल का बच्चा ट्रक के पिछले टायर के नीचे आ गया। वहीं, बच्चे की चीख पुकार सुनकर आसपास में मौजूद लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े और देखा की लहूलुहान हुए बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। जिसके बाद लोगों ने भाग रहे ट्रक ड्राइवर को मौके पर ही पकड़ लिया। पुलिस को सूचना देकर तत्काल घटनास्थल पर बुलाया गया। जिसके बाद पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। बीटीसी चौकी प्रभारी जगत सिंह ने बताया कि बच्चे का नाम निवास है और वह लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, तीन भाइयों में वह सबसे छोटा था। बच्चे के माता पिता नदी किनारे झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहते हैं, जो बाजार में छोटी मोटी मजदूरी का काम करते हैं।  मृतक के पिता की तहरीर पर  पुलिस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है

Related Articles

Back to top button