उत्तराखण्ड

द पॉली किड्स स्कूल ने देहरादून के चंद्रबनी में अपनी नई शाखा खोली

ख़बर शेयर करें

देहरादून। द पॉली किड्स स्कूल ने चंद्रबनी, देहरादून में अपनी नई शाखा खोली। यह एक भव्य समारोह के रूप में आयोजित किया गया जहाँ द पॉली किड्स स्कूल के चेयरमैन कैप्टन मुकुल महेंद्रू ने रिबन काटकर शाखा के उद्घाटन की घोषणा की, जिसमें लगभग 200 लोग शामिल हुए। चंद्रबनी शाखा की निदेशक प्रिया पंवार औरसौरव पंवार ने सभी का स्वागत किया। उद्घाटन समारोह के बाद कई बच्चों ने गायन और नृत्य गतिविधियों में बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम स्थल पर निःशुल्क नेत्र जांच एवं दंत जांच तथा अच्छे स्पर्श एवं बुरे स्पर्श पर एक सत्र का आयोजन भी किया गया। द पॉली किड्स स्कूल बच्चों के सीखने और आगे बढ़ने के लिए एक सुरक्षित और सहायक वातावरण प्रदान करने का वादा करता है।

Related Articles

Back to top button