राजकाजराजकाज

जनता मिलन कार्यक्रम में स्पीकर अग्रवाल ने सुनी जनसमस्याएं

ख़बर शेयर करें

-चंद्रेश्वर नगर में सीवर लाइन बिछाने के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा

ऋषिकेश। ऋषिकेश विधानसभा के चंद्रेश्वर नगर में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल जनता मिलन कार्यक्रम में अनेक लोगों की समस्या सुनी एवं उसका मौके पर  समाधन भी किया साथ ही उन्होंने विधायक निधि से चंद्रेश्वर नगर में सीवर लाइन बिछाने के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा भी की।          इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि ऋषिकेश विधानसभा के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में सरकार द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है।उन्होंने कहा है कि शहर के अंदर पुरानी पेयजल लाइनो को बदलकर नए स्वरूप में बिछाने की कार्य योजना तैयार की गई है, ताकि भविष्य के लिए पर्याप्त जनसंख्या घनत्व के अनुसार स्थानीय नागरिकों को एवं आने वाले श्रद्धालुओं को पर्याप्त रूप से पेयजल उपलब्ध हो सकें।       श्री अग्रवाल ने कहा है कि ऋषिकेश शहर के अंदर 158 करोड रुपए की लागत से सीवरेज का कार्य किया गया जिससे गंदगी गंगा  में प्रवाहित न हो। उन्होंने कहा है जिस क्षेत्र में अभी तक सीवर लाइन नहीं बिछ पायी है उसके लिए व्यापक स्तर पर योजना तैयार की गई है और जल्दी ही उन क्षेत्रों में भी इस सीवर लाइन बिछाई जाएगी।श्री अग्रवाल ने कहा है कि चंद्रेश्वर नगर वासियों के लिए छठ पूजा के लिए त्रिवेणी घाट पर विधिवत व्यवस्था की गई है ताकि प्रत्येक समुदाय व वर्ग को अपने धार्मिक भावनाओं के अनुसार पूजा करने का अवसर प्राप्त हो सके।      इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक एवं पूर्व सभासद तेज यादव, समाजसेवी गुरविंदर सलूजा, पार्षद प्रियंका यादव, चंदू यादव, पिंटू कुमार, रोहित कुमार, जटाशंकर झा, अशोक झा, राजकुमार, धीरेंद्र गुप्ता, कमला तिवारी, मंदाकिनी, पीयूष गुप्ता, रोहित गुप्ता, प्रतिमा देवी, सुनीता आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन सुजीत यादव ने किया।

Related Articles

Back to top button